चंडीगढ़ नगर-निगम ने खारिज किया लग्जरी होटल का प्रोपोजल

By: Aug 20th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – राजीव गांधी टेक्नोलॉजी पार्क (आईटी पार्क) में बनने वाले लग्जरी होटल पर प्रशासन का ब्रेक लग गया है। सीएचबी द्वारा भेजे गए प्रोपोजल को प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने खारिज कर दिया है। यहां पीपीपी मोड पर फाइव स्टार होटल के निर्माण का प्रस्ताव बोर्ड की ओर से रखा गया था, लेकिन प्रशासन को बोर्ड का यह प्रस्ताव पसंद नहीं आया। अब बोर्ड होटल के लिए तय साइट की नीलामी करने जा रहा है। आईटी पार्क को विकसित करने के लिए लंबे समय से होटल सहित कई प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है, लेकिन प्रशासक ने बोर्ड के यहां लग्जरी होटल बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इस संबंध में बोर्ड के एक अधिकारी का कहना है कि मीटिंग में ही पीपीपी मोड पर यहां होटल साइट का निर्माण करने का फैसला लिया था, क्योंकि इससे पहले बोर्ड कई बार यहां पर साइट्स की नीलामी करने में फेल रहा है। बोर्ड मीटिंग में अप्ररूवल के बाद ही प्रशासक से इसकी अप्ररूवल मांगी गई थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, बोर्ड पीपीपी मोड के प्रस्ताव पर कुछ परिवर्तन करना था लेकिन प्रशासक के इनकार के बाद यह प्रोजेक्ट लटक गया है। बताते चलें कि यहां क्लेक्टर रेट अधिक होने के चलते साइट्स की रेट्स की ही काफी अधिक है। इसके चलते साइट की नीलामी आसानी से संभव नहीं है। बता दें कि बोर्ड को वर्ष 2005 में लंबे समय चली कानूनी लड़ाई के बाद पार्श्वनाथ डिवेलपर्स से 123 एकड़ जमीन वापस मिली थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App