चंडीगढ़-मनाली एनएच पर एक ही मोड़ पर खराब हो गए दो ट्रक-पिकअप, लग गया पांच किलोमीटर लंबा जाम।

By: Aug 27th, 2019 2:35 pm

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर स्वारघाट से तीन किलोमीटर दूर पंजपीरी स्थान पर एक ही मोड़ पर दो ट्रक और एक पिकअप खराब होने से हाई-वे पर कई घंटों तक वाहनों के पहिए थमे रहे। बताया जा रहा है कि पंजपीरी में हाई-वे पर गड्ढे में जाने से एक चलते ट्रक का टायर फट गया, तो वहीं इसके साथ ही एक अन्य ट्रक खराब हो गया। इसके कुछ ही देर बाद एक पिकअप ठीक उसी जगह खराब हो गई। तीनों गाडिय़ां एक ही जगह खराब होने से हाई-वे के दोनों ओर जाम लगना शुरू हो गया और सड़क के दोनों तरफ तीन से पांच किलोमीटर जाम पहुंच गया। वाहन चालकों की जल्दबाजी में निकलने के प्रयास में जाम ओर ज्यादा लंबा होता चला गया। जाम के कारण स्कूली बच्चो, सरकारी व निजी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों, यात्रियों व पर्यटकों के साथ-साथ वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्वारघाट पुलिस को जाम खोलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । एसएचओ बलबीर सिंह ने बताया कि दोपहर एक बजे तक दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात पूर्ण रूप से बहाल कर दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App