चंडीगढ़ में पेंश्‍न अदालत

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के कर्मियों और पेंश्न धारकों को मिलेगी सुविधा, 23 को साथ लाएं सर्टिफिकेट

रिकांगपिओ -भारत-तिब्बत सीमा पुलिस गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से पेंशन धारकों एवं सेवारत कर्मचारियों की वेतन संबंधी शिकायतों के लिए 23 अगस्त को चंडीगढ़ में तृतीय पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। 17वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी रिकांगपिओ के कमांडेंट अर्जुन सिंह ने बताया कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के पेंशन धारकों एवं सेवारत कर्मचारियों की वेतन संबंधी शिकायतो  के लिये पेंशन अदालत एवं परस्पर संवाद सत्र 23 अगस्त को परिवहन वाहिनीए भारतिय सीमा पुलिस बल पत्रालय-एयरपोर्ट चौक, चंडीगढ़ में आयोजित होना है। उन्होंने कहा कि पेंशनधारक एवं कर्मचारी 23 अगस्त 2019 को पेंशन अदालत सत्र मे पेंशन बुक डिस्चार्ज प्रमाण पत्र, रिविजन पेंशन ऑथोरिटी, आधार कार्ड की प्रति, बैंक पास बुकए पारिवारिक पेंशन के मामले में उत्तराधिकारी जन्मतिथि प्रमाण-पत्र एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र, पेंशनर की पत्नीध्पति के अलावा यदि पेंशनधारी अन्य कोई उत्तराधिकारी हो तो उसका नोटरी पब्लिक अथवा गांव तहसीलदार से जारी आय प्रमाण पत्र, पेंशन बुक गुम हो गई हो तो एफआईआर की प्रति चिकित्सा भत्ता बंद होने की स्थिति में आवासीय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज साथ लाए। उन्होंने कहा कि जो पेंशन धारक एवं कर्मचारी पेंशन अदालत में भाग लेना चाहते हैं वो अपना नाम, शिकायत एवं पीपीओ नंबर आईटीबीपी के नियंत्रण कक्ष के नंबरों 011.24368237 एवं 24363940 पर सूचित करें। इस दौरान चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर सुबह 06.00 बजे से पुलिस बल की बस सेवा भी उपलब्ध रहेगी और वो परिवहन वाहिनी के नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0172-641069 पर भी  संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि तृतीय पेंशन अदालत में उन पेंशनरों को प्रमुखता दी जाएगी। जिन्होंने नियंत्रण कक्ष में अपनी शिकायतों का पंजीकृत कराया है।