चंडी-बढलग सड़क पर गिरा मलबा

By: Aug 16th, 2019 12:15 am

चंडी -जिला सोलन की ग्राम पंचायत चंडी से बढलग सड़क पर एक किलोमीटर की दूरी पर ग्राम कोटला के पास देर रात मलबा गिरने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। जिसके कारण स्कूली बच्चों और कर्मचारियों के साथ मरीजों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मलबा इतना ज्यादा था कि लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा था। उसके बावजूद दो पहिया वाहन रिस्क मोल लेकर अपनी मोटरसाइकिल निकाल रहे थे। मलबे के साथ लगते घर के मालिक बालक राम ने बताया कि यह मलबा रात के समय गिर गया था। इससे हमारे घरों को भी खतरा बढ़ रहा है हमने पहले भी कई बार विभाग को लिखित रूप में बताया कि इस जगह पर डंगा लगाया जाए ताकि हमारे घरों और घासनी को कोई नुकसान न हो परंतु आज तक विभाग ने कुछ भी नहीं किया।  वहीं, सुबह 7.30 बजे लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता शुभम को इस मलबे की जानकारी दूरभाष द्वारा दी गई तो उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द मशीनरी उपलब्ध करा दी जाएगी ताकि वाहनों की आवाजाही शुरू हो सके। सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर विभाग द्वारा मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App