चंबा के टीचर को नेशनल अवार्ड

By: Aug 23rd, 2019 12:05 am

शिक्षक दिवस पर विकास महाजन को दिल्ली में सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

शिमला – हिमाचल से इस बार राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड एक ही शिक्षक को मिलेगा। ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा में तैनात शिक्षक विकास महाजन का चयन भारत सरकार ने इस बार के नेशनल टीचर अवार्ड के लिए किया है। दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर श्री महाजन को सम्मानित करेंगे। बता दें कि प्रदेश सरकार ने तीन शिक्षकों के नाम राष्ट्रीय स्तरीय अवार्ड के लिए भेजे थे, लेकिन जानकारी के अनुसार दो शिक्षकों की प्रेजेंटेशन केंद्र सरकार के अधिकारियों को नहीं पसंद आई, यही वजह है कि इस बार प्रदेश से एक ही शिक्षक को राष्ट्रपति शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। फिलहाल बता दें कि चंबा के रहने वाले विकास महाजन ने अपने ही जिला के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दी हैं। उन्होंने चंबा के चुवाड़ी में बतौर फिजिक्स लेक्चरर सेवाएं शुरू की थीं। वहीं नोडल ऑफिसर आईटी, चंबा के हिमनगरी चुराह के स्कूल व कुछ साल एलीमेंटरी में बतौर ओएसडी भी सेवाएं दीं। अहम यह है कि वह लगभग छह सालों से चंबा के ब्वायज स्कूल में ही कार्यरत हैं। विकास महाजन चंबा के ब्वायज स्कूल में बतौर प्रिंसीपल सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने स्कूल की तस्वीर ही बदल दी है। जानकारी के अनुसार उन्होंने स्कूल में छात्रों के लिए ब्लेजर अनिवार्य किए। स्कूल में पढ़ने वाले जो छात्र ब्लेजर खरीदने में असमर्थ थे, उनके लिए फ्री में ब्लेजर की सुविधा दी गई। करीब 150 छात्रों को यह ब्लेजर स्कूल प्रिंसीपल और स्टॉफ ने मिलकर पैसे इकट्ठे कर आबंटित किए। खास बात यह है कि नेशनल अवार्डी विकास महाजन ने स्कूल में नीट व जेई की क्लासेस भी शुरू की है। वहीं सरकारी स्कूल से निकले छात्र जमा दो के बाद कुछ समय फ्री कोचिंग ले सकें, इसके लिए उन्होंने पास आउट छात्रों को भी स्कूल में कोचिंग शुरू की है। बताया जा रहा है कि विकास महाजन ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर लगभग 70 छात्रों को स्कॉलरशिप भी दिलवाई है। संस्थाओं से एक लाख 14 हजार का बजट एकत्रित कर यह वजीफा छात्रों को दिया गया। बता दें कि चंबा ब्वायज स्कूल के कैंपस में भी काफी सुधार प्रधानाचार्य ने किया है। फिलहाल वह बहुत खुश हैं कि उन्हें नेशनल टीचर अवार्ड के लिए चुना गया है। उन्होंने इसका श्रेय शिक्षा विभाग और स्कूली छात्रों को दिया है। विकास महाजन का कहना है कि उन्होंने पिछले साल भी नेशनल अवार्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि दूसरे आवेदन में ही उन्हें राष्ट्रीय अवार्ड का तोहफा मिल जाएगा।

अध्यापकों के लिए उदाहरण हैं विकास

चंबा के ब्वायज स्कूल में बतौर प्रिंसीपल सेवाएं दे रहे विकास महाजन अध्यापकों के लिए एक उदाहरण हैं। उन्होंने अपने स्कूल छात्रों के लिए ब्लेजर अनिवार्य किए और गरीब छात्रों के लिए ये ब्लेजर मुफ्त उपलब्ध करवाए। श्री महाजन ने स्कूल से पासआउट छात्रों के लिए नीट व जेई की फ्री कोचिंग क्लासेस भी शुरू की हैं। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर लगभग 70 छात्रों को स्कॉलरशिप भी दिलवाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App