चंबा में राधा क्यों गोरी, मैं क्यों काला

By: Aug 25th, 2019 12:30 am

जिला भर में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का पर्व,भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की झांकियों से सजी भव्य शोभायात्रा

चंबा –जन्माष्टमी का पावन पर्व शनिवार को चंबा जिला में पूरी धार्मिक श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की झांकियों से सजी भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्री राधाकृष्ण मंदिर जुलाहकड़ी से आरंभ हुई शोभायात्रा ने पूरे नगर की परिक्रमा की। शोभायात्रा का नगर में पहुंचने पर विभिन्न स्थलों पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शहर में गोविंदाआें ने हांडी भी फोड़ी। शोभायात्रा में डीसी विवेक भाटिया सहित शहर के कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा शहर के लक्ष्मीनाथ, बद्रीनाथ, गोपी वल्लभ व बंसी गोपाल मंदिरों में भी जन्माष्टमी पर्व की धूम रही। इन मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया। और दिन भर मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही रहने के अलावा भजन- कीर्तन का दौर जारी रहा। रात्रि पहर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटा गया। जन्माष्टमी के पावन मौके पर मंदिरों में पूजा- अर्चना के लिए अल सवेरे से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया था। दोपहर बाद मंदिरों में श्रद्धालु पूजा- अर्चना के लिए लाइनों में खड़े होकर दिखे। जन्माष्टमी को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के जन्म का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। रात्रि पहर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही पूरा शहर भक्तिरस में डूब गया। चंबा के अलावा सुरगांनी, सलूणी, तीसा, चुवाड़ी, सिहुंता, भरमौर, राख, मैहला, चुराह, खैरी, ककीरा व समोट आदि क्षेत्रों में भी जन्माष्टमी पर्व पूरी धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इन स्थानों पर भी मंदिरों की बेहतरीन सज्जा की गई थी। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा- अर्चना करने के अलावा माथा टेककर मन्नतें मांगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App