चकौता धारकों का छलका दर्द

By: Aug 6th, 2019 12:02 am

लघु किसान कल्याण एकता संस्था  के अध्यक्ष की अगवाई में एसडीएम को बताई समस्याएं

बीबीएन -लघु किसान कल्याण एकता संस्था जिला सोलन के अध्यक्ष कांति प्रकाश की अगवाई में एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा से मिला और चकौता धारकों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व संस्था के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष कांती प्रकाश की अगवाई में नालागढ़ में एक बैठक की, जिसमेंं प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई। कांति प्रकाश ने एसडीएम के समक्ष रोष जताते हुए कहा कि, जिन किसानांें ने पांच बीघा या पांच बीघा से कम भूमि के पैसे जमा करवा दिए हंै उन्हें भी अभी तक सरकार ने जमीन का मालिक नहीं बनाया है क्योंकि चकौता धारकों की जमाबंदी पर आज भी मालिकाना हक में प्रदेश सरकार का नाम लिखा है। उन्होंने कहा कि तहसील बद्दी, रामशहर ,नालागढ़ व पंजैहरा में चकौता धारकों के पास 20 बीघा अपनी मिलकीयत है वह इस चकौता भूमि के मालिक नहीं बन सकते ,उन्होंने प्रशासन से चारों तहसील व उपतहसील में चकौता धारकों को इस संबध में जारी किए जा रहे नोटिस न देने की अपील की। कांति प्रकाश  ने कहा कि चकौता धारक पुश्त दर पुश्त इस भूमि पर काबिज है और इसे काश्त कर रहे हंै, कई लोगांे ने इस भूमि के मिलने के बाद अपनी जमीन भी खरीदी है, वह भी स्थिति की अस्पष्टता से पिस रहे हैं ज्ञापन में  चकौता धारकों ने एसडीएम से आग्रह किया कि उपमंड़ल से डीसी सोलन दवारा चकौता धारकों की मांगी गई सूचि को जल्द भेजा जाए। इस दौरान प्रदेश व जिला अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष बग्गो देवी,जिला सचिव नरेश वर्मा, संत राम, रत्न सिंह,राम स्वरूप, राम चंद, राम किश्न, गीता राम, प्रेम सिंह, किश्न लाल, नरंजन, किशोर राणा, रत्न सिंह ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App