चिट्टे के साथ पकड़े तीन लोग

By: Aug 17th, 2019 12:40 am

पुलिस ने नशे के आदी 30 युवकों को लिया हिरासत में

सोलन  – सोलन पुलिस ने तीन युवकों से चिट्टा बरामद किया है, जबकि नशे के आदी करीब 30 युवकों को हिरासत में लिया है। जिन युवकों से चिट्टा बरामद किया है, वे सोलन  के एक निजी शिक्षण संस्थान से बीटेक कर रहे हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोलन के न्यू कथेड़ में एक कमरे में रेड मारी। यहां कोटखाई जिला शिमला के रहने वाले चेतन नैंटा व बिहार के रहने वाले विक्रम से 7.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। चेतन नैंटा निजी शिक्षण संस्थान से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है, जबकि विक्रम  सोलन में एक मिठाई की दुकान में काम करता है। एक अन्य मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पीजी में छापा मारा। यहां से लाहुल स्पीति के काजा निवासी लोकसन तंदूप से 1.32 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने जब इससे चिट्टा बरामद किया तो इसने 11 पुडि़यां तैयार की हुई थीं। बताया जा रहा है कि वह इससे बेचने की फिराक में था। लोकसन तंदूप भी निजी शिक्षण संस्थान से बीटेक कर रहा है। बताया जा रहा है कि पीजी में रहने वाले 90 प्रतिशत छात्र नशे के आदी हैं और पुलिस ने इनमें से 30 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा कि उनके परिजनों को बुलाया गया है और उनकी काउंसिलिंग की जाएगी, ताकि वे नशे की गिरफ्त से बाहर आ सके। मामले की पुष्टि एएसपी एवं मीडिया प्रभारी डा. शिव कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि करीब 30 युवकों को हिसारत में लिया है जो नशे के आदी हैं। इनके परिजनों को बुलाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App