चिट्टे संग दो गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबाचे स्कूटी सवार दो युवक, मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

बरोटीवाला –पुलिस जिला प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत एसआईयू ने दो युवकों के हवाले से चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक एसआईयू के इंचार्ज को गुप्त सूचना मिली की अमरजीत पुत्र बलजिंद्र निवासी पिंंजौर अपने साथी आसीफ पुत्र अली मोहम्मद निवासी लोअर बटेढ के साथ मिलकर स्कूटी पर बटेढ में मादक पदार्थ चिट्टा बेचने का अवैध धंधा करते हैं। जिस सूचना एसआईयू की टीम ने दबिश दी और मौके पर स्कूटी सवार दो युवकों को संदिग्ध हालातों में गिरफ्त में ले लिया। पुछताछ में उन्हानें अपना नाम अमरजीत निवासी पिंजौर व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम ऑसिफ उर्फ आशू  निवासी लोअर बटेढ डा. बरोटीवाला तहसील बद्दी बताया। एसआईयू टीम ने दोनों की तलाशी ली तो उनके हवाले से कुल 18.47 चिट्टा बरामद हुआ।  एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इनके हवाले से 18.47 चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस पड़ताल कर रही है कि ये लोग चिट्टा कहां से लाते थे और कहां ले जा रहे थे। उन्होंने कहा कि बीबीएन में नशे के खिलाफ पुलिस की यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी।