चिट्टे संग युवक गिरफ्तार

बही मोड़ पर नाके के दौरान खाकी ने पाई कामयाबी, जांच शुरू

सरकाघाट  -सुलपुर जबोठ पंचायत में बही मोड़ पर एक गुप्त सूचना के आधार पर सरकाघाट पुलिस के मुख्य आरक्षी विजय कुमार और आरक्षी सोमदत्त ने नाका लगाकर चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार शाम के करीब आठ बजे आरोपी युवक अजय कुमार अपने हाथ में प्लास्टिक का लिफाफा लिए जा रहा था। जब उसने पुलिस को अपनी ओर आते देखा तो उसने हाथ में पकड़े हुए लिफाफे को सड़क पर फेंक दिया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा,  लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ लिया और गांव से पहले ही बुलाए हुए स्वतंत्र गवाहों 44 वर्षीय संसार चंद पुत्र श्याम लाल गांव बही डाकघर भांबला तहसील बलद्वाड़ा और 41 वर्षीय सुनील कुमार गांव बही, डाकघर भांबला के सामने उससे वह प्लास्टिक का लिफाफा खुलवाया। दोनों स्वतंत्र गवाहों के सामने अजय कुमार ने लिफाफे को अपना बताया और उसके बाद जब सभी के सामने पुलिस ने लिफाफे को खोलकर देखा, तो उसमें एक एल्यूमीनियम फाइल कागज के अंदर एक सफेद रंग का पदार्थ देखा जिसको आरोपी युवक ने चिट्टा बताया। जब चिट्टे को इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर तोला तो उसका वजन 98 ग्राम निकला। पुलिस के जवानों ने डीएसपी चंद्रपाल सिंह को सारे मामले से अवगत करवाया और वह भी मौके पर पहुंच गए। डीएसपी के सामने पुलिस ने चिट्टे को सीलबंद किया और युवक को भी नार्काेटिक्स एक्ट के तहत हिरासत में ले लिया। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवक से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।