चितकारा इंटरनेशनल स्कूल में फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता

चंडीगढ़ – चितकारा इंटरनेशनल स्कूल (सीआईएस) की तरफ  से सिनेमेस्ट्रो-शेपिंग फ्यूचर फिल्म मेकर्स’ इंटर स्कूल फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता में ट्राइसिटी के 16 स्कूलों से 300 छात्रों द्वारा बनाई गई फिल्मों का फिल्म फेस्टिवल व अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन सिनेविद्या के सहयोग से किया गया। सिनेविद्या भारतीय फिल्म जगत में सिनेमेटोग्राफर व प्रोड्यूसर अमिताभा सिंह की पहल पर शुरू किया गया एक सामाजिक उद्यम है, जिसका उदेश्य एक्सपर्ट्स द्वारा छात्रों को फिल्म निर्माण, सिनेमैटोग्राफी और फिल्मों से जुड़ी अन्य बारीकियों के बारे में सीखाना है। अगस्त महीने के पहले हफ्ते सिनेविद्या द्वारा चितकारा इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए तीन दिवसीय विशेष वर्कशॉप का भी आयोजन किया था, जिसमें छात्रों को फिल्ममेकिंग की बारीकियों के बारे में फिल्मी जगत की जानी-मानी हस्तियों-अभिनेता और निर्देशक अनंत विधाता , एनीमेशन विशेषज्ञ अमृतपाल कौर, कोरियोग्राफरस लता बीएस और निधि चौहान, विज्ञापन जगत से अंबर चक्रवर्ती द्वारा ट्रेनिंग दी गई थी और उसके बाद हर टीम ने एक लघु फिल्म का निर्माण किया।