चीखो पुकार से गूंज उठा अंब

अंब –अंब के नजदीक गुरुवार को एक पहाड़ी पर श्रद्धालुओं से भरी बस  पलटने से बेशक कोई बड़ी अनहोनी होने से बचाव हो गया है, लेकिन चार दर्जन के करीब घायल हुए श्रद्धालुओं को जो जख्म मिले है। उन्हें भुलाने के लिए उन्हें वर्षों समय लग जाएगा। उक्त हादसे में बस चालक की लापरवाही उभर कर सामने आ रही है। एक ढलान दार सड़क पर पड़ते मोड़ पर तेज गति से जब बस गुजरी तो चालक स्टेरिंग से सतुंलन खो बैठा। इसके चलते बस कंडक्टर साइड की तरफ मुड़ कर एक पहाड़ी पर पलट गई। गनीमत यह रही की पहाड़ी पर पेड़ से टकराने के बाद बस बही पर रुक गई। उक्त घटना के बाद घटना पहाड़ी पर चीखोपुकार सुनकर रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहन मदद के लिए रुक गए। पता चलने पर घटना स्थल के नजदीक काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस व अन्य समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाने में मदद की। डेरा बाबा बड़भाग सिंह के सेवादार भी मौके पर पहुंच गए। उक्त हादसे के बाद किसी के सिर, किसी की टांग, मुंह व किसी के बाजू में खून बह रहा था। उक्त सड़क दुर्घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं अमनदीप, परमजीत, रानी,बलविंद्र कौर आदि ने बताया कि बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे। सभी बाबा जी के दर में शीश निवाजकर व उन्हें राखी बांध खुशी खुशी घर जा रहे थे। अभी करीब छह किलोमीटर दूर पहंचे ही थे कि उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा।