चुवाड़ी-ददरियाड़ा- मनहुता मार्ग बहाल, चालकों को राहत

By: Aug 21st, 2019 12:20 am

चुवाड़ी -सिंहुता-द्रम्मण से आने वालों के लिए अखिर पीडब्ल्यूडी के  प्रयासों के बावजूद तीसरे दिन चुवाड़ी-ददरियाड़ा- मनहुता मार्ग को भारी वाहनों की आवाजाही के लिए  मंगलवार को खोल दिया गया।  वैकल्पित मार्ग के तौर पर दम्मण से वाया सिहंुता-पातका होकर मनहुता से जिला चंबा के लिए जाने वाले और  मणीमहेश यात्रियों को राहत मिलेगी। वही  चुवाड़ी- ददरियाड़ा मार्ग को खोलने पर इलाकाबासीयो ने पीडब्ल्यूडी विभाग का थैंक्स किया है।  चुवाड़ी-सिहंुता मार्ग पर फीन्ना डैम प्वाइंट के समीप जमींदोज मार्ग के साथ सोमवार को मूसलाधार बारिश से  पनियाले वाली माता मंदिर के समीप भारी भू-स्खलन से गिरी भारी भरकम मलबे के साथ चट्टानों को मशीनरी व ब्लासटिंग से हटाने का काम दूसरे दिन भी जारी रहा। पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फीन्ना डैम के समीप प्वाइंट पर सोमवार की बाद दोपहर को भारी वाहनों  के गुजरने के लिए खोल दिया जाना था लेकिन सोमवार की मूसलाधार बारिश ने तैयार मार्ग को  मटियामेट कर दिया।वही चुवाडी-लाहडू, वाया बनीखेत  मागॅ पर वरेयउघार में  बना  हुआ दलदला हटाने में  विभाग डटा रहा, जिसके चलते तीसरे दिन भी मार्ग पर यातायात की बहाली नही हो पाई है  ।मागॅ बद रहने से इलाकाबासीयो समेत मणीमहेश यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। उधर एसडीओ पीडब्लूडी विभाग कल्याण भट्ट का कहना है कि  चुवाडी-ददरियाडा मागग् को बड़े बाहनो की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। वहीं चुवाडी-सिहुता मार्ग की बहाली के लिए विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App