चुवाड़ी में खुले एचआरटीसी का डिपो

By: Aug 10th, 2019 12:14 am

भटियात वेलफेयर एसोसिएशन चुवाड़ी ने मुख्यमंत्री जयराम से उठाई मांग

चुवाड़ी -भटियात वेलफेयर एसोसिएशन चुवाड़ी ने मुख्यालय में परिवहन निगम का बस डिपो खोलने की मांग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की है।एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से इस चिरलंबित मांग को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर पत्र भी प्रेषित किया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिनय सौंधी का कहना है कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा मात्र यहां पर वोट की राजनीति की व क्षेत्र विकास से कोसांे दूर रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि जिला में चंबा ही एक ही बस डिपो है, जबकि चुवाडी मुख्यालय दूसरा बडा क्षेत्र होने के कारण यहां पर लंबी दूरी सहित अन्य ग्रामीण इलाकों के लिए पर्याप्त बस सुविधा नहीं है। इसके चलते यहां पर बस डिपो का होना अति अनिवार्य है। एसोसिएशन का कहना है कि लंबी दूरी की हरिद्धार, शिमला, सोलन व चंडीगढए सहित अन्य क्षेत्रों की आनलाइन अग्रिम बुकिंग करने पर भुगतान करना पडता है, जोकि मंहगा साबित होता है, क्योंकि अग्रिम बुकिंग का किराया को लेकर अतिरिक्त चार्ज लोगों से वसूला जाता है।  उन्होंने चुवाडी क्षेत्र में बस डिपो खोलकर एचआरटीसी की बसों में अग्रिम बुकिंग सुविधा सहित विवाह के लिए बस सुविधा ए टूर कार्यक्त्रम के लिए बसों की बुकिंग की जाने की सुविधा चुवाडी में उपलब्ध करवाने का आग्रह मुख्यमंत्री जयराम से किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App