चूड़धार के जंगल में भटक गए पांच लोग, 48 घण्टे बाद ट्रेस हुई लोकेशन।

By: Aug 10th, 2019 2:37 pm

चूड़धार यात्रा पर लापता होने का सिलसिला नहीं रुक रहा। आठ अगस्त को चूड़धार की यात्रा के दौरान पांच लोग चूड़धार के जंगल मे लापता हो गए। इन यात्रियों की लगभग दस लोगों की टोली थी । शुक्रवार को सुबह मंदिर में माथा टेकने के बाद ये सभी नोहराधार की और निकल गए और रास्ते में बिछड़ गए। शुक्रवार करीब 11 बजे यह लापता हुए कांगड़ा, हरियाणा के पांच लोगों की 48 घण्टे बाद शनिवार को लोकेशन ट्रेस हो गई है। इनके साथ अन्य साथी आगे निकल गए। जानकारी के अनुसार  लापता हुए  लोगों के साथी ने बताया कि हमने लापता व्यक्तियों को फोन किया, मगर सिगनल न होने के चलते शुक्रवार को उनसे बात नहीं हो पाई। फिर इन्होंने पुलिस को इनकी सूचना दी। फिर रात को पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू किया।  रात को इनका कोई पता नहीं लग पाया। सुबह इन लोगों को रेस्क्यू किया गया। जंगल से नोहराधार वाले रास्ते से भटककर यात्री गलत दिशा में चले गए। व्यक्तियों को पुलिस के जवान व स्थानीय लोगो की सहायता से फोन की लोकेशन के आधार पर जंगल मे ट्रेस किया गया। इनसे रेस्क्यू टीम की बात हो गई है, इन्होंने फोन पर बताया कि हम लोगो को बस्तियां दिख गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App