चैरिटेबल ट्रस्ट शुरू करेगा तीन लैब

बैठक में लिया फैसला, अस्पताल के पास लोगों को मिलेगी सुविधा

ऊना –भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक रविवार को ऊना के एक निजी होटल में संपन्न हुई। बैठक में विशेष तौर पर परिषद के पश्चिम प्रांत प्रमुख कमल सूद ने हिस्सा लिया। उनके साथ सहसचिव संजय सूद, संपर्क प्रमुख अनिल भारद्वाज भी मौजूद थे। परिषद की ऊना इकाई ने सामाजिक सरोकार के कार्यों को बड़े स्तर पर आरंभ करने तथा इसमें जनभागेदारी सुनिश्चित करने का भी फैसला लिया। परिषद के चैरिटेबल ट्रस्ट ने ऊना अस्पताल के निकट अत्याधुनिक लैब को तीन माह के भीतर शुरू करने का भी फैसला किया है। जिला मुख्यालय ऊना में विकास परिषद द्वारा एक ऐसी लैब बनाई गई है, जिसमें वे सभी उपकरण होंगे जिससे किसी भी व्यक्ति के परीक्षण बिना किसी लाभ के किए जा सकेंगे। लोगों को सुविधा देने के लिए ये लैब स्थापित की जा रही है। इस लैब के तीन मंजिलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। पूरी तरह से परिषद के सदस्यों के योगदान एवं जन सहयोग से टेस्टिंग लैब बनाई जा रही है जो तीन महीने के भीतर जनता को समर्पित कर दी जाएगी। भारत विकास परिषद के समन्वयक प्रमुख अनिल भारद्वाज ने बताया कि इसके निर्माण का कार्य ओसी शर्मा द्वारा किया जा रहा है। यह एक ऐसी परिकल्पना है जिसमें लोगों को बिना लाभ और बिना हानि के ऐसी विश्वसनीय सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी जो केवल चंडीगढ़ स्तर पर ही मौजूद हैं। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ओसी शर्मा ने बताया कि निर्माणाधीन लैब के लिए स्थानीय सामाजिक सहयोगी इंद्रजीत सिंह तथा शहीद अनमोल कालिया के पिता सत्यपाल कालिया ने भी इस लैब के निर्माण में स्वैच्छिक तौर पर बड़ा सहयोग दिया है। अनेक दानियों के सहयोग से लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।  बैठक में ऊना इकाई के प्रमुख राजेंद्र जसवाल, महासचिव डा. अक्षय शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल तथा ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य ओसी शर्मा, डा. राजकुमार शर्मा, इंद्रजीत, सतपाल कालिया, सुरेंद्र कुमार, धीरज शर्मा, अनीत सिंह जसवाल, मदन सिंह ठाकुर, शांति स्वरूप, अश्विनी जैन, जितेंद्र कंवर, रमन द्विवेदी, जगदीश राव, डा. विक्रांत पाराशर, राज वशिष्ठ, राजेंद्र जसवाल सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।