चोर ने तोड़ी पुलिस कर्मी की पसलियां

By: Aug 9th, 2019 12:30 am

शिमला रेलवे स्टेशन पर नल चुराने से रोका, तो चाकू से किया हमला

शिमला – शिमला रेलवे स्टेशन में रात्रि गश्त पर तैनात रेलवे पुलिस कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में पुलिस जवान को गहरी चोटें आई हैं। रेलवे पुलिस जवान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज कर आरोपी की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस की जानकारी के तहत बुधवार रात को रेलवे पुलिस जवान शिमला रेलवे स्टेशन पर रात्रि गश्त पर तैनात था। इस दौरान जवान ने रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को नल उखाड़ते हुए देखा। जवान ने जब इस व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया, तो उस व्यक्ति ने रेलवे पुलिस जवान पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस जवान को गहरी चोटें आई हैं। रेलवे जवान के मुताबिक रात को एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर लगे नलके की टूटियां खोलकर चुराने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही उसने उसे आवाज लगाई, तो वह पुराना बस अड्डा की तरफ भाग गया। जवान ने पाया कि वह तीन नलकों की टूटियां चुरा कर ले गया है। फिर उसने उसका पीछा किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। जब यह वापस रेलवे स्टेशन की पार्किंग की तरफ आ रहा था, तो बिजली के दफ्तर की तरफ वही व्यक्ति दिखाई दिया, जो रेलवे प्लेटफार्म की तरफ आ रहा था। जवान ने जब उसे पूछा कि उसने यहां से नलके की टूटियां चुराई हैं, इतना पूछने पर उसने एक दम से चाकू निकालकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे जवान की  बाईं तरफ  पसलियों, छाती व बायं हाथ में चोटें आई हैं, जिसके बाद वह व्यक्ति मौके से भाग गया। जवान को उपचार के लिए आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है, जबकि पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी हैडक्वार्टर प्रमोद शुक्ला ने कहा कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App