चौपाल में 1005 गृहणियों को बांटे गैस कनेक्शन

By: Aug 13th, 2019 12:20 am

चौपाल -विधायक चौपाल बलवीर सिंह वर्मा ने चौपाल में क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की 121 जरूरतमंद गृहणियों को गैस चूल्हे वितरित किए। बताते चले कि सभी लोगों को गैस चूल्हे देने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है जिसके तहत निर्वाचन क्षेत्र चौपाल में अभी तक 1005 गृहणियों को गैस चूल्हे वितरित किए जा चुके है। गैस एजेंसी चौपाल के प्रभारी विरेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि उपमंडल में अभी लगभग 400 महिलाओं को और गैस कनैक्शन दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परिवार की असहाय गृहणियों को सरकार की ओर से गैस सिलेंडर, चूल्हा, पाईप व रेगूलेटर मुफ्त में दिया जाता है। क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने कहा कि जिन पंचायतों में कोई भी गृहणी बिना गैस कनैक्शन के पाई गई उस पंचायत प्रतिनिधि के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र व हर वर्ग के लोगों के लिए एक नहीं अनेक जनहित योजनाओं को चालू किया है। इस अवसर पर एसडीएम चौपाल अनिल चौहान, भारतीय जनता पार्टी मंडल चौपाल के अध्यक्ष मंगतराम शर्मा, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल मोहन केजटा, वरिष्ठ नागरिक लायक राम शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवदत्त शर्मा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता दीपक पनाईक, बीडीसी सदस्य मंगतराम शर्मा, घोड़ना पंचायत के पूर्व प्रधान पवन चौहान आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App