छात्र को अगवा करने की कोशिश

By: Aug 23rd, 2019 12:40 am

नादौन में दो लोगों ने जबरन वैन में डालने का किया प्रयास

नादौन – ऊना के मैड़ी में छात्रा को किडनैप करने के असफल प्रयास के बाद अब हमीरपर के नादौन में भी एक स्कूली छात्र का अपहरण करने के प्रयास का मामला सामने आया है। दो शातिरों ने छात्र को उठाकर वैन में डालने का प्रयास किया। बच्चे का भार अधिक होने के कारण शातिर आसानी से उसे वैन में नहीं डाल सके। इस दौरान शातिरों को धक्का देकर छात्र वहां से भाग गया। अपने बैग से शातिरों को मारकर छात्र उन्हें चकमा देने में कामयाब हो गया। किसी तरह परिजनों के पास पहुंचे छात्र ने आपबीती सुनाई। पुलिस ने भी इस बारे में अन्य पुलिस थाना को सूचित किया है। जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र के अपहरण का प्रयास किया गया है। छात्र ने बताया कि छुट्टी के बाद जब वह स्कूल बस से अपने घर के पास उतरा, तो पीछे से एक लाल रंग की कार उसके पास आकर रुकी। कार से निकले दो लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में डालने का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह वह वहां से भागने में सफल हो गया। बच्चे का भार अधिक होने से वे उसे नहीं उठा सके। इस जद्दोजहद में बच्चे का स्कूल बैग वहीं छूट गया। बच्चे ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस में सूचना दी गई। बता दें कि बालक के पिता कांगू में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी महेंद्र परमार ने बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर छानबीन आरंभ कर दी है। आसपास के पुलिस थानों और चौकियों में सूचना भेज दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App