जगातखाना स्कूल बैडमिंटन चैंपियन

बस्सी में जोनल लेवल की अंडर-14 प्रतियोगिता में जीता खिताब

नयनादेवी -विधानसभा क्षेत्र नयनादेवी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी में जोनल लेवल की अंडर-14 (लड़के) खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र नयनादेवी के पूर्व विधायक व मौजूदा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में स्वारघाट खंड के 29 स्कूलों के 293 बच्चों ने हिस्सा लिया था। इस खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी और खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धलेत और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी संयुक्त विजेता बने। वालीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाखड़ा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जगातखाना संयुक्त विजेता बने, जबकि बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  जगातखाना विजेता बना। इसी प्रकार शतरंज में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेहला और मार्च पास्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहल पहले स्थान पर रहे। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं सरकार समय-समय पर करवाती है ताकि बच्चों को इस क्षेत्र में कुछ करने की अवसर प्राप्त हो और वे खेलों में बढि़या प्रदर्शन करके अपने देश का अपने क्षेत्र का और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।