जनमंच… मौके पर निपटाई समस्याएं

By: Aug 12th, 2019 12:22 am

मनाली के बराण में हुआ 13वें जनमंच का आयोजन, वन मंत्री ने सुनी लोगों की दिक्कतें

मनाली -कुल्लू जिला के 13वें जनमंच का आयोजन मनाली उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बराण में किया गया। वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जनमंच की अध्यक्षता की। इसमें क्षेत्र की 11 पंचायतों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई। जनमंच में कुल 77 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 62 का मौके पर निपटारा किया गया, जबकि शेष को समाधान के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया। अपने संबोधन में वन मंत्री ने कहा कि जनमंच हिमाचल प्रदेश में बहुत लोकप्रिय हो चुका है। लोग सीधे तौर पर सरकार के साथ संवाद करते हैं और बिना किसी संकोच के अपनी समस्याओं को रखते हैं। जनमंच की खूबसूरती है कि शिकायत किसी भी प्रकार की हो, शिकायतकर्ता को मौके पर संतोषजनक समाधान प्राप्त होता है। उन्होंने कहा हालांकि मांगों को जनमंच में शामिल नहीं किया गया है, फिर भी लोग कई बार बड़ी मांगंे जनमंच में रखते हैं और कोशिश रहती है कि लोगों को संतोषजनक उत्तर प्राप्त हो। गोविंद सिंह ने कहा कि 13 जनमंचों में कुल 1240 शिकायतें जिला के विभिन्न भागों के लोगों द्वारा पंजीकृत करवाई जा चुकी हैं, जिनमें से 1198 का निपटारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में समस्याओं के समाधान की प्रशंसनीय प्रगति है और सभी अधिकारी समयबद्ध निवारण करने के प्रयास करते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनमंच के अलावा लोग नित्य प्रति अपने कार्यों से कार्यालयों में आते हैं, उनके साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए और उनकी बात सुनी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सोच प्रत्येक व्यक्ति का न्यायपूर्ण विकास और उत्थान सुनिश्चित करना है।

119 ग्रामीणों की जांची सेहत

जनमंच के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए जांच शिविर में 119 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, 97 लोगों के लैब टेस्ट भी किए गए। आयुर्वेद विभाग के शिविर में भी 50 लोगों की जांच की गई। 15 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 26 उद्यान कार्ड और 49  लोगों को एचआरटीसी कार्ड मौके पर ही जारी कर दिए गए।

13 लड़कियों की 12 हजार रुपए की एफडी

वन मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत 13 कन्याओं को 12-12 हजार रुपए की एफीडी के दस्तावेज, तीन शिशुओं को बेबी किट और 71 महिलाओं को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कुनेक्शन भी प्रदान किए। 12 लोगों के टीडी फार्म, 53 परिवार नकल, तीन हिमाचली प्रमाणपत्र और विधवा पेंशन के तीन मामलों से संबंधित औपचारिकताएं जनमंच के दौरान ही पूरी कर ली गई। जनमंच में 114 मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी जारी किए गए।

कार्यक्रम में इन्होंने भरी हाजिरी

उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा, जिला परिषद सदस्या एवं राज्य भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, जिला भाजपा महामंत्री लाल मुकुंद राणा, मंडल महामंत्री ठाकुर दास, उपाध्यक्ष पन्ना लाल, एसडीएम डा. अमित गुलेरिया, 11 पंचायतों के प्रधान व उप-प्रधान और सभी विभागों के जिला व उपमंडल स्तर के अधिकारी जनमंच में मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App