जनमंच…267 आवेदन पहुंचे, 38 प्रमाण पत्र बनाए

By: Aug 12th, 2019 12:21 am

ककीरा में शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने निपटाए मामले, संबंधित अधिकारियों को जल्द समस्याएं निपटाने के जारी किए आदेश

चुवाड़ी -भटियात हलके के तीसरे जनमंच कार्यक्रम का आयोजन रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा के परिसर में किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने की। जनमंच में ग्राम पंचायत नैनीखड्ड, तुन्नुहट्टी, चलामा, तारागढ़, गड़ाना, होबार, खडेड़ा व कुड़ी के लोग लाभान्वित हुए। जनमंच कार्यक्रम में शिकायतों व मांगों के 267 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया। शेष शिकायतों व मांगों को आगामी कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों का प्रेषित किया गया। इससे पहले आयोजित पूर्व जनमंच कार्यक्रमों में भी 356 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिन्हें मौके पर ही निपटाया गया था। जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न तरह के 38 प्रमाण पत्र भी बनाए गए। कार्यक्रम के दौरान सजे स्वास्थ्य जांच शिविर में 224 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। 43 लोगों के रक्त की जांच की गई। इस अवसर पर 25 लोगों के आधार कार्ड बनाने के अलावा 14 लोगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। सरवीण चौधरी ने अधिकारियों को जनमंच में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित व समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा किसी भी संवेनशील शासन के लिए अति आवश्यक है। केंद्र सरकार के साथ मधुर बेहतर तालमेल से राज्य सरकार हजारों करोड़ रुपए की बृहद परियोजनाओं की सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त करने में सफल हुई है।  इस अवसर पर 30 लाभार्थियों को बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 10-10 हजार रुपए की एफडी प्रदान की गई। जनमंच कार्यक्रम में विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी देने के लिए विभागीय सहायता डेस्क, प्रदर्शनी व स्टाल भी स्थापित किए गए थे। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त चंबा हेमराज बैरवा, एसडीएम भटियात बच्चन सिंह, डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा व बीडीओ बशीर खान के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App