जनमंच… 55 शिकायतें आईं, 50 निपटाईं

राजा का तालाब में आयोजित 16वें जनमंच में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने जाना लोगों का दर्द, प्रदेश में युवाओं को मिलेगा रोजगार

राजा का तालाब,नूरपुर -उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने राजा का तालाब में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि धर्मशाला में नवंबर माह में  प्रस्तावित इन्वेस्टर  मीट के लिए सरकार द्वारा अब तक लगभग 29500 करोड़ रुपए के एमओयू विभिन्न उद्योगपतियों व निवेशकों के साथ किए हैं। ऐसे में प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।  विक्रम ठाकुर ने अधिकारियों से कहा कि जनमंच में शामिल  ग्राम पंचायतों में आयोजित की जाने वाली प्री-जनमंच गतिविधियां महत्त्वपूर्ण होती हैं और इस दौरान अधिक से अधिक शिकायतों और समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम में 15 पंचायतों के लोगों से 55 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से  50 समस्याओं का निपटारा संबंधित विभागों द्वारा किया गया, जबकि शेष  मामलों पर संबंधित विभागों द्वारा आगामी दस दिन के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने  जिला में आयोजित होने वाले अगले जनमंच कार्यक्रम से एक दिन पहले, पिछले आयोजित जनमंच कार्यक्रम के लंबित समस्त मामलों की समीक्षा जनमंच कार्यक्रम के मुख्यातिथि  या उपायुक्त  द्वारा किए जाने का निर्णय लिया है। ऐसे में कोई भी कार्रवाई न होने की स्थिति में संबंधित विभाग की संपूर्ण जवाबदेही तय की जाएगी। इस अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज, प्रदेश भाजपा महामंत्री व राज्यसभा  पूर्व सांसद कृपाल परमार, उपायुक्त राकेश प्रजापति, मनीष शर्मा, एसडीएम बलवान चंद मंढोत्रा, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रदीप शर्मा, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता विकास सूद, डीएसपी ज्ञान चंद आदि मौजूद रहे।