जन्माष्टमी पर दिल्ली सर्राफा बाजार बंद

नई दिल्ली -कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार बंद रहा, जबकि सप्ताहांत पर वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। स्थानीय सर्राफा कारोबारियों के अनुसार जन्माष्टमी के अवसर पर बाजार में अवकाश रहा। सोमवार को सामान्य कारोबार होगा। सप्ताहांत पर शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। लंदन तथा न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 1526.10 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसके साथ ही दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 1527.20 डालर प्रति औंस बोला गया। पीली धातु की तरह सफेद धातु में भी जबरदस्त तेजी रही। चांदी हाजिर 17.39 डालर प्रति औंस बोली गई। अमरीका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध से वैश्विक स्तर पर व्यापार तनाव बढ़ने की आशंका में निवेशकों के सुरक्षित निवेश के लिए कीमती धातुओं की ओर रूख करने से यह तेजी आई है। चीन ने अमरीकी उत्पादों पर 75 अरब डालर का शुल्क बढ़ा दिया है, जिस पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी यहां की कंपनियों को चीन से निकलने की सलाह दी है।