जम्मू में अनुच्छेद 370 हटाने पर जश्न

By: Aug 5th, 2019 5:54 pm
 

 जम्मू में पाबंदियां लगी होने के बावजूद यहां के लोगों ने कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के फैसले पर जश्न मनाया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 307 को समाप्त करने की घोषणा के बाद लोग यहां के कुछ हिस्सों में सड़कों पर उतर आये और पाबंदियां लगी होने के बावजूद ‘मोदी-मोदी’ और ‘मोटा भाई जिंदाबाद’ के नारे लगाये तथा इस ऐतिहासिक फैसले पर जश्न मनाया। डोगरा फ्रंट के अध्यक्ष अशोक गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नाच-गाकर और लोगों को मिठाइयां बांटकर इस फैसले पर खुशी जतायी। उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र रैना ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्री अमित शाह ने इतिहास रच दिया। उन्होंने कहा,“ यह ऐतिहासिक फैसला राष्ट्र हित में है और श्री मोदी जम्मू के लोगों के दर्द से भलीभांति वाकिफ हैं।” उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी और श्री शाह का धन्यवाद किया और कहा कि जम्मू के लोग श्री मोदी और श्री शाह के फैसले के साथ हैं। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App