जयराम-मुकेश की गुफ्तगू से गतिरोध रुकेगा या नहीं

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच हुई गुफ्तगू से पक्ष-विपक्ष में गतिरोध रुकेगा या नहीं, यह मंगलवार को सदन में देखने को मिलेगा। सोमवार को विधानसभा सदन की कार्यवाही से पहले यानी दोपहर के भोजन के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच डाइनिंग हॉल में चर्चा चल रही थी। हालांकि विपक्ष सोमवार को ही सदन में हंगामा करने के मूड में था, लेकिन पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोकोदगार के चलते कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे में अब मंगलवार को धारा-118 के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की तैयारी कर दी है। ऐसे में मंगलवार को धारा-118 और टूरिज्म होटलों को लीज पर बेचने के मुद्दे पर विपक्ष हंगामा कर सकता है। वहीं, भाजपा विधायक दल ने भी सोमवार को बैठक कर विपक्ष के हर सवालों का जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की। बैठक में जनहित के मुद्दों पर सदन में चर्चा के लिए रणनीति बनी। सीएम ने सभी विधायकों को एकजुट होकर विपक्ष के वार पर जवाब देने को कहा।  सीएम ने कहा कि धारा-118 में सरकार ने कोई छेड़छानी नहीं की, जबकि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने 2017 की अंतिम कैबिनेट में सरलीकरण करने का निर्णय लिया था, विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस सरकार ने ऐसा निर्णय लिया था। विपक्ष इस मुद्दे का जवाब सदन में दूंगा।

फिर नहीं आए अनिल शर्मा

पूर्व मंत्री एवं मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा सोमवार को भी भाजपा विधायक दल की बैठक से नदारद रहे। हालांकि मुख्यमंत्री जयराम पहले ही कह चुके हैं कि अनिल शर्मा भाजपा विधायक दल के सदस्य हैं, लेकिन उनका नदारद रहना अब कुछ और ही संकेत दे रहा है।