जश्न-ए-आजादी पर आज लहराएगा तिरंगा

By: Aug 16th, 2019 12:12 am
बिलासपुर के बाल स्कूल में मनाया जाएगा स्वतंत्रता समारोह, छात्र पेश करेंगे रंगारंग कार्यक्रम

बिलासपुर -73वां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) बिलासपुर के खेल मैदान में गुरुवार को मनाया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त विनय धीमान ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा प्रातः 10:45 पर शहीद स्मारक चंगर में माल्यार्पण करेंगे। तदोपरांत 11 बजे मुख्यातिथि छात्र स्कूल के प्रांगण में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करेंगे 11:02 पर राष्ट्रीय गान, 11:05 पर पुलिस, होमगार्ड, नेवल, एनसीसीए स्काउट एंड गाइड और विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा भव्य मार्चपास्ट किया जाएगा। इसके पश्चात 11:20 बजे मुख्यातिथि जिलावासियों को अपना शुभ संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि 11:45 पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें छात्र स्कूल बिलासपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय, बिलासपुर कालेज, गर्ल्ज स्कूल बिलासपुर, सरस्वती विद्या मंदिर बाल और सरस्वती विद्या मंदिर कन्या के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति तथा लोक संस्कृति से जुड़े आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व में सहभागिता निभाना सभी नागरिकों का परम कर्त्तव्य है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को बढ़ाएं। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों, भूतपूर्व सैनिकों व बुजुर्गों से भी आग्रह किया कि वे अपनी उपस्थिति से इस समारोह को शोभायमान करें। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों से भी आग्रह किया कि वे अपने विभाग के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिशा-निर्देश दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App