जश्न-ए-आजादी पर झूमी होली घाटी

By: Aug 17th, 2019 12:15 am

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में लोकल कलाकारों ने जमकर बांधा समां, खूब नचाए लोग

होली -आजादी के जश्न के मौके पर जनजाताय क्षेत्र भरमौर की होली घाटी की जनता खूब झूमी। कलाकारों ने पहाड़ी, पंजाबी और फिल्मी गानों पर ऐसा समां बांधा की हर कोई झूमने पर विवश हो गया। लिहाजा स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम को कलाकारों ने चार चांद लगाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।  मौका था शिव शक्ति स्पोर्ट्स एंड कल्चर सोसायटी होली द्वारा 15 अगस्त महोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या की। संध्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली के मेडिकल आफिसर डा. विवेक शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की, जबकि डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार भी संध्या में मुख्य रूप से मौजूद रहे।  सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के प्रसिद्ध गायक पीयूष राज और सोनम चौधरी ने जमकर धमाल मचाई। वहीं स्थानीय कलाकारों ने संध्या में दमदार प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। पीयूष राज ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत प्यारी भोटलिए, तिजो बिन मुलख नमाना हो से की। इसके बाद उन्होंने धारा रेया जोगिया, कुते तेरा वासा हो, आया हो जिंदे आया बंजारा हो, साएं-साएं मत कर राविए, मिंजो तेरा डर लगदा आदि बेहतरीन गानें प्रस्तुत कर युवाओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। सोनम चौधरी ने पहाड़ी, पंजाबी और वालीवुड के सुपरहिट गाने पेश किए।  बता दें कि शिव शक्ति स्पोर्ट्स एंड कल्चर सोसायटी होली की ओर से हर चर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक संध्या समेत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इससे पहले खेले गए बालीवाल मुकाबले में भियाट की टीम विजेता और पालमपुर उपविजेता रही। कब्बड्डी में सुटकर विजेता व मझारण उपविजेता रही। विजेता तथा उपविजेता टीमों को नकद राशि इनाम के तौर पर प्रदान की गई।  इस मौके पर जनजातीय सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य चमन लाल शर्मा, शुभकरण ठाकुर, ग्राम पंचायत होली की प्रधान वंदना डलैल, उपप्रधान शुभकरण सिंह, सांह के प्रधान अशोक सांख्यान, लामू की प्रधान नीमा देवी, पूर्व प्रधान टेक चंद, चन्हौता के विचित्र सिंह समेत सोसायटी के अध्यक्ष चरणजीत ठाकुर, महासचिव अनूप कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश ठाकुर, सुभाष कपूर, नागेश ठाकुर, अनीश भट्ट, विनोद ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर व नरेश शर्मा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App