जश्न-ए-आजादी पर…शान से लहराया तिरंगा

By: Aug 17th, 2019 12:20 am

जिला स्तरीय कार्यक्रम में पुलिस-होमगार्ड जवानों-एनसीसी कैडेट्स ने मुख्यातिथि को दी सलामी

चंबा –मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह ऐतिहासिक चौगान में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने ध्वजारोहण की रस्म अदायगी के उपरांत पुलिस और होमगार्ड के जवानों, एनएसएस, एनसीसी तथा स्कूल व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के मार्च पास्ट की सलामी ली।  विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से अब कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक निशान और एक संविधान लागू हो गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह को विशेष तौर पर बधाई देते हुए कहा कि इस फैसले से महान नेता डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का एक देश, एक विधान व एक संविधान का संकल्प पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए समयबद्ध कदम उठाते हुए कई योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में सर्वागीण विकास सुनिश्चित करने के लिए बहुआयामी प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्रों को विशेष तरजीह दी जा रही है। जिला में सड़कों के निर्माण व अधोसंरचना के विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। जिला में वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 23 करोड़ 73 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 19 गांवों का चयन किया गया है इस योजना के तहत हर गांव को विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। जिला में कायाकल्प प्रगति मिशन के तहत एक हजार 68 स्कूलों में 12 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से विभिन्न सुदृढ़ीकरण व भवन निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला चंबा को आकांक्षी जिलों की श्रेणी में माह फरवरी व मार्च-2019 के लिए स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। समारोह के दौरान विस उपाध्यक्ष हंसराज ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा जिला के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों, एनसीसी कैडेट्स, स्वयंसेवी संगठनों व परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए। समारोह में शहर के सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।  इस मौके पर सदर विधायक पवन नैय्यर, उपायुक्त विवेक भाटिया, पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जीत सिंह ठाकुर, पद्मश्री विजय शर्मा, सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी, नगर परिषद चंबा के पदाधिकारी, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व जिला के वरिष्ठ अधिकारी व लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App