जान बचाने को घर की छत पर ली शरण

By: Aug 19th, 2019 12:12 am

बीबीएन। औद्योगिक कस्बे नालागढ़ में शनिवार देर रात से जारी बारिश ने जमकर उत्पात मचाया है। नालागढ़ के बीड प्लासी में एक परिवार के लिए बारिश उस वक्त आफत बन गई जब उफनती काहन नदी ने अपना रुख बदलकर गांव की और कर लिया। काहन नदी का पानी बीड प्लासी गांव में घुसने से एक परिवार उसके उफ ान में फंस गया, घरों में पानी भरने के बाद पीडि़त परिवार ने जान बचाने के लिए घर की छत पर शरण ली और प्रशासन को सहायता के लिए सूचित किया। उपमंड़ल प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए दमकल कर्मियों के साथ घटनास्थल का रुख किया और करीब एक घंटे तक चले रेस्कयू आपरेशन के बाद एक परिवार के तीनों सदस्यों को सकुशल बचा लिया। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह उस वक्त बीड प्लासी गांव में अफरा तफरी मच गई जब उफनती काहन नदी ने अपना रू ा गांव की ओर कर लिया, नदी का पानी गांव में भरने से मंजीत सिंह का घर पानी से घिर गया, जल स्तर बढ़ते देख मंजीत सिंह ने अपने परिवार के तीनों सदस्यों के साथ छत पर पनाह ली और प्रशासन को सूचित कर दिया। उपमंड़ल प्रशासन ने दमकल कर्मियों की मदद से मंजीत सिंह व उसके परिवार के तीनों सदस्यों को करीब एक घंटे की मशक्त के बाद सकुशल बचा लिया। तहसीलदार नालागढ़ रिश्व शर्मा ने बताया कि काहन नदी का रू ा अचानक बीड़ प्लासी गांव की ओर हो गया जिससे पुरे गांव में पानी भर गया और मंजीत सिंह परिवार सहित नदी के पानी में फंस गया। जिसे सूचना मिलते ही प्रशासन ने हरकत में आते हुए करीब एक घंटे के भीतर रेस्क्ूय कर लिया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App