जिला कैडर पर भरे जाएंगे सी एंड वी के पद

By: Aug 17th, 2019 12:15 am

कुल्लू -जिला कैडर से संबंधित सी एंड वी वर्ग वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन शास्त्री, भाषा अध्यापक, कला अध्यापक के बैचवाइच साक्षात्कार प्रारंभिक शिक्षा विभाग कुल्लू ने रखे हैं। शिक्षा  उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग कुल्लू बलवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि साक्षात्कार के लिए उम्मीदवार विभाग के कार्यालय कुल्लू स्थित लोअर विंग में अपनी उपस्थित दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शास्त्री सामान्य वर्ग वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन 2018, एससी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन 2018, एसटी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन 2018, ओबीसी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन 2018, भाषा अध्यापक सामान्य वर्ग वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन 2018, एससी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन 2018, एसटी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन 2018, कला अध्यापक सामान्य वर्ग वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन 2018, एससी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन 2018, ओबीसी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन 2018 तक के उम्मीदवारों को बैचवाइज साक्षात्कार के लिए बुलाया गा है। इसके साथ भाषा अध्यापक ओबीसी(यूआर)-2013, एसटी (बीपीएल) 2018 के भी साक्षात्कार होंगे। उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों को बुलावा पत्र नहीं मिले हैं, वे सीधे भी अपने दस्तावेज कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उम्मीदवार अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा हिमाचल प्रदेश स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन से संबंधित प्रमाण पत्र, पिछड़ा क्षेत्र एवं पंचायत प्रमाण पत्र, भूमिहीन प्रमाण पत्र जो कि एक हेक्टेयर से कम हो, बेरोजगार प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, एनएसएस, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड, मेडल विनर खेल राष्ट्र स्तरीय, बीपीएल प्रमाण पत्र , वार्षिक आय जिसमें 40000 से कम हो, विधवा प्रमाण पत्र तलाकशुद्धा, एकल नारी, इकलौती पुत्री, अनाथ प्रमाण पत्र, छह माह का संबंधित पद से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त बोर्ड, यूनिवर्सिटी ओर अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि शास्त्री के लिए आनी ,बंजार और कुल्लू के 19 अगस्त को रखे गए हैं। वहीं, भाषा अध्यापक आनी, बंजार और कुल्लू के 19 अगस्त और ड्राइंग मास्टर के आनी, बंजार और कुल्लू के 20 अगस्त को रखे गए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App