जिला में 65 करोड़ से दूर होगी लो वोल्टेज की समस्या

By: Aug 2nd, 2019 12:07 am

नाहन—जिला सिरमौर मे लो वोल्टेज तथा ओवर लोडि़ंग की समस्या के निराकरण के लिए 65 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है, जिसके तहत जिला में छह नए 33-11 केवी के सब स्टेशन स्थापित करने के अतिरिक्त सात सब-स्टेशनों की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्षए डा. राजीव बिंदल ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होने बताया कि जिला सिरमौर में 36 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है  जिसके तहत संगड़ाह, पनोग, शिल्ला बाग, जगतपुर जोहड़ो,कफोटा तथा पांवटा साहिब में 33-11 केवी के नए सब स्टेशन स्थापित करने के अतिरिक्त नाहन विद्युत वृत्त के अतंर्गत सात स्थानो जिनमें धौलाकुआं, पुरुवाला, शिलाई, सतौन, नाहन, कालाअंब तथा बद्रीपुर में 11 करोड़ रुपए की राशि व्यय कर सात 33-11 केवी सब-स्टेशनों की क्षमता को बढाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में जीएससी योजना के अतंर्गत 18 करोड़ 81 लाख रुपए व्यय कर सौ नए विद्युत ट्रांस्फार्मर स्थापित करने के अतिरिक्त 183 ट्रांस्फार्मर की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति के सदस्यों द्वारा जनहित में उठाए गए मामलों को गंभीरता से ले और उनका निपटारा समयबद्ध किया जाए ।  डा. बिंदल ने गैर सरकारी सदस्य मान ंिसंह सिगंटा द्वारा उप तहसील रोनहाट में लो वोल्टेज की समस्या बारे उठाए गए प्रश्न के संदर्भ में बताया कि रोनहाट में विद्युत विभाग द्वारा 63 केवी, का नया ट्रांस्फार्मर स्थापित कर दिया गया है । विधानसभा अध्यक्ष ने गैर सरकारी सदस्य रामेश्वर शर्मा के प्रश्न पर वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिरमौर जिला में भेड़-बकरियों को चराने के लिए दिए गए परमिटों की जांच की जाए तथा इस संदर्भ में पूरी रिपोर्ट तैयार कर सात दिनों के भीतर प्रेषित की जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि आवासहीन लोगों को भूमि आबंटन करने के लंबित पड़े मामलों को शीघ्र एवं प्राथमिकता के आधार पर निपटाए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App