जेसीबी छोड़ फरार हो गया खनन माफिया

By: Aug 31st, 2019 12:20 am

ऊना। जिला में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए गुरुवार देर सायं एसडीएम ऊना डा. सुरेश चंद जसवाल ने खनन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ऊना ने खनन विभाग के अधिकारियों के साथ मिल कर कई क्षेत्रों को निरीक्षण किया, जिससे हड़कंप मच गया। ग्राम पंचायत फतेहपुर में प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगते ही खनन माफिया जेसीबी छोड़ कर फरार हो गया। फतेहपुर में रेत से भरे एक टिप्पर और ट्रैक्टर-ट्राली का चालान काटा तथा 29 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला। एसडीएम ने टीम के साथ फतेहपुर और साथ लगते इलाकों में जाकर भी चैकिंग की। उधर, इस बारे में एसडीएम ऊना डा. सुरेश जसवाल ने बताया कि जेसीबी या किसी भी मशीन के माध्यम से खनन गैर कानूनी है। इनके पास खनन की लीज भी है, उन्हें भी कानून व नियमों के दायरे में रहकर काम करना होगा। प्रशासन आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगा। इस दौरान खनन अधिकारी ऊना परमजीत सिंह, सहायक खनन निरीक्षक राम दास व खनन गार्ड सतनाम सिंह भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App