जे एंड के नहीं जाएंगी एचआरटीसी बसें

By: Aug 6th, 2019 12:25 am

गाडि़यां पठानकोट से आगे न ले जाने के आदेश जारी, सभी रूट स्थगित

मंडी, हमीरपुर – जम्मू-कश्मीर में लागू धारा-370 में केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को किए गए संशोधन व राज्य के पुर्नगठन के बाद बदले हालातों के मद्देनजर एचआरटीसी ने जम्म-कश्मीर के लिए अपनी बस सेवाओं पर रोक लगा दी है। अगले कुछ दिन तक अब निगम की बसें जम्मू-कशमीर के लिए नहीं चलेंगी। सोमवार को बदले हालातों के बीच ही निगम के उच्च अधिकारियों ने सभी डिपुओं को फैक्स मैसेज जारी कर जम्मू कश्मीर के लिए सभी बस रूट रोकने के आदेश दिए हैं। इन आदेशों में निगम की बसें सिर्फ पठानकोट तक ही भेजने के आदेश दिए गए हैं, जिसके बाद सोमवार को रवाना हो चुकी बसें भी पठानकोर्ट से आगे जाने के लिए मना कर दिया गया। हालांकि निगम के अधिकारियों ने इसे लेकर सोमवार को ही आदेश जारी किए हैं, लेकिन निगम ने जम्मू-कश्मीर के हालात देखते हुए रविवार से ही यह व्यवस्था पहले ही कर ली थी। प्रदेश भर से कई बस रूट एचआरटीसी जम्मू व कटड़ा के साथ कुछ अन्य जगहों के लिए भी चलाती हैं। इसमेंसे कई रूट रात्रि सेवा में भी हैं। रविवार रात को रवाना हुई इन बसों को भी पठानकोट में ही रोक दिया गया है, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है। पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में बन रहे हालातों की वजह से पहले ही यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट आ चुकी थी, जिसके बाद सोमवार केंद्र सरकार के फैसले के बाद बस सेवाओं को ही रोक दिया गया है। उधर, सुंदरनगर के डिपो के आरएम विनोद ठाकुर ने बताया कि अब बसें अगले आदेशों तक सिर्फ पठानकोट तक ही भेजी जाएंगी।

अगले आदेशों तक रोक

जम्मू-कश्मीर से धारा-370 समाप्त करने के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी है। माहौल तनावपूर्ण होने के चलते एचआरटीसी कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं है, क्योंकि ऐसे माहौल में निगम की संपति व यात्रियों की जिदंगी दांव पर लग सकती है। एचआरटीसी ने प्रदेश के सभी आरएम व डीएम को नए आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि निगम की कोई भी बस पठानकोट से आगे न ज सके। अगले आदेशों तक निर्णय मान्य होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App