जोगिंद्रनगर ने जीती वालीबाल प्रतियोगिता

By: Aug 21st, 2019 12:12 am

पद्धर –जिला स्तरीय अंडर-19 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को पद्धर में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में 18 शिक्षा जोनों के लगभग 750 छात्रों ने भाग लिया। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि युवा वर्ग देश व समाज की उन्नति के मुख्य स्रौत हैं।   इस माके पर उन्होंने बस स्टैंड पद्धर में शौचालय के पुनर्निमाण हेतु डेढ़ लाख रुपए, पत्यूण-भूभू सड़क के लिए एक लाख रुपए, चांगणी में श्मशानघाट के लिए एक लाख रुपए तथा स्कूली बच्चों को सांस्कृृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए 5100 रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पद्धर के प्राचार्य ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और खेलकूद गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष मोहन सिंह, महामंत्री दलीप कुमार, संजय कुमार, बीडीसी उपाध्यक्ष कपूर चन्द, जिला परिषद सदस्य सूरज प्रकाश, महिला मोर्चा द्रंग की अध्यक्ष जया ठाकुर, व्यापार मंडल अध्यक्ष लाभ सिंह ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी नागरिक प्रकाश चंद शर्मा, सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी पवन कुमार, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता केे दौरान वालीबाल में शिक्षा खंड जोगिंद्रनगर ने पहला और पद्धर ने दूसरा, कबड्डी में बल्ह पहले और सुंदनगर दूसरेए खो-खो में सुंदरनगर प्रथम और बल्ह द्वितीय, बैडमिंटन में सुंदरनगर पहले और बल्ह दूसरे, योगा में पद्धर प्रथम, बल्ह द्वितीय, कुश्ती में सुंदरनगर खंड के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ध्वाल और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशााला बटवाला ने क्रमशः पहला व दूसरा स्थान हासिल किया। भारोत्तोलन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझयाट ने पहला और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भामला ने दूसरा स्थान तथा मार्च पास्ट में पद्धर  खंड ने पहले स्थान पर रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App