ज्यादा से ज्यादा लोन देने पर मंथन

By: Aug 20th, 2019 12:13 am

धर्मशाला -भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय ऊना के अंतर्गत शाखाओं में विचार मंथन तथा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के सापेक्ष बैंक के निष्पादन की समीक्षा के लिए विचार सत्र का आयोजन किया। बैंक के आधारभूत स्तर से शीर्ष स्तर की बैंक की परामर्शी प्रकिंया के प्रथम चरण की रूपरेखा तैयार करने के प्रयास के रूप में यह विचार-सत्र अपनी तरह का प्रथम प्रयास है, जो 17 और 18 अगस्त को पूरा हुआ। क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय ऊना स्थित कांगड़ा से इस सत्र में लीडरशिप टीम से विनोद कुमार मिश्रा जीएम नेटवर्क- तीन,  चंडीगढ़ सर्किल एसबीआई एवं प्रदीप गर्ग क्षेत्रीय प्रबंधक, महेश दत्त, मुख्य प्रबंधक जोखिम एवं अनुपालन, अर्जुन सिंह डोगरा, मुख्य प्रबंधक  ऋण क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय ऊना उपस्थित रहे। इस बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था के विभिन्न खंडों को ऋण वृद्धि के उपायों की पहचान करना, नवोन्मेषिता के लिए टेक्नोलॉजी के प्रयोग को बढ़ावा देना, बैंकिंग को ग्राहक केंद्रित तथा वरिष्ठ नागरिकों, लघु उद्योगों, उद्यमों, युवाओं, छात्रों एवं महिलाओं की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के अनुकूल बनाना था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App