झूठी अफवाह से ऊना पुलिस की नाक में दम

By: Aug 22nd, 2019 12:12 am

ऊना -जिला के अंतर्गत अपहरण,हत्या के अलावा अन्य मामले होने के चलते इस तरह पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली भी लड़खड़ाती नजर आ रही है। हालांकि पुलिस द्वारा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन आए दिन कोई न कोई मसला इस तरह का उजागर हो रहा है जोकि पुलिस के गले की फांस बनता जा रहा है। अभी हाल ही अंब उपमंडल के तहत स्कूल जा रही छात्रा पर स्प्रे कर अपहरण करने का प्रयास किया गया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैली रही। हालांकि पुलिस ने इस मामले से संबधित कथित तौर पर तीन युवाओं को दबोचा है, लेकिन इस तरह का मसला होने के चलते चारों ओर चर्चा बनी हुई है। इसके अलावा कहीं न कहीं पर बच्चों के अपहरण की अफवाह हर रोज फैल रही है। अफवाह फैलाने वालों तक भी पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पाई है। कई दिनों से बच्चों के अपहरण की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। गगरेट क्षेत्र में स्कूल से घर जा रहे स्कूली छात्रों ने भी अपने अपहरण की स्वयं ही अफवाह फैलाई। इस मसले की भी चर्चा चारों ओर फैली रही। वहीं, इससे पहले गगरेट क्षेत्र में एक बच्चे ने भी यही ड्रामा रचा था। वहीं, अभी हाल ही में डंगोली में भी हत्या का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बहरहाल, इस तरह के मसले सामने आने के चलते लोग भी सहमे हुए हैं। खासकर बच्चों के अपहरण के मामले सामने आ रहे हैं उससे अभिभावक खासे चिंतित हैं। इसे लेकर पुलिस प्रशासन को भी उचित कदम उठाने चाहिए,  ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App