टारगेट पर काम करें अफसर

By: Aug 8th, 2019 12:30 am

आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी के बाद शिमला जोन के अधिकारियों को दी हिदायत

शिमला – आईपीएच विभाग के अफसरों को समय पर अपने लक्ष्यों को पूरा करने की हिदायत दी गई है। महकमे के अधिकारियों को कहा गया है कि वे दिए गए टारगेट पर काम करें और उनको जो भी समस्या पेश आ रही हैं, उसके बारे में तुरंत सूचना दें। अफसरों को किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने को कहा गया है। बुधवार को आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शिमला जोन के अफसरों के साथ बैठक की, जिनसे उनके जोन में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के संबंध में जानकारी ली गई। इससे पहले पांच अगस्त को उन्होंने मंडी में मंडी जोन के अफसरों के साथ बैठक की थी। इसी तरह की बैठक बुधवार को शिमला जोन की हुई और नौ अगस्त को हमीरपुर जोन की बैठक ली जाएगी। फिर 16 या 17 अगस्त को धर्मशाला जोन के अफसरों से भी फीडबैक ली जाएगी। बता दें कि इससे पहले आईपीएच मंत्री ने पिछले माह अपने पूरे विभाग की एक साथ समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उनसे चर्चा की गई और नई योजनाओं के बारे में जाना गया। किस तरह से वे लोग काम करेंगे और टारगेट क्या रहेगा, इसे निर्धारित किया गया। अब वह सभी जोन की अलग-अलग बैठकें लेकर उनसे चर्चा कर रहे हैं और पूछा जा रहा है कि उनके जोन में अभी तक क्या कुछ काम किए गए हैं और क्या प्रोग्रेस है। बता दें कि 19 अगस्त से विधानसभा का सत्र भी शुरू होने जा रहा है लिहाजा विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के सवाल यहां पर उठाएंगे, जिसमें आईपीएच के अहम सवाल रहते हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा इस वजह से भी की जा रही है। यहां हरेक विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा के दौरान उन योजनाओं के बारे में जाना जा रहा है, जिन पर लंबे समय से काम चल रहा है। ऐसी योजनाओं को तेजी के साथ पूरा करने को कहा गया है। अगले टारगेट पर दोबारा अगली बैठक में चर्चा होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App