टीएमसी में भी होगी प्लास्टिक सर्जरी

सरकार ने तैनात किए छह विशेषज्ञ, लोगों को मिलेगी सुविधा

टांडा – प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान टीएमसी में अब प्लास्टिक सर्जरी की भी सुविधा लोगों को मिल सकेगी। डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा को शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार ने अस्पताल में विशेषज्ञ की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी के साथ एंडोक्रीनोलॉजी व यूरोलॉजी विशेषज्ञों सहित छह स्पेशलिस्ट की तैनाती अस्पताल में की गई है। जानकारी के अनुसार टीएमसी के सुपर-स्पेशियलिटी ब्लॉक में प्रदेश सरकार ने छह विशेषज्ञों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद आईजीएमसी के बाद टांडा में भी प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा मरीजों को मिलना आरंभ हो जाएगी। इस सुविधा को शुरू करने के लिए टांडा अस्पताल में डा. नवनीत शर्मा (एमसीएच प्लास्टिक सर्जरी) को बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर तैनाती के आदेश जारी हुए हैं। इसी तरह टीएमसी में एंडोक्रीनोलॉजी विभाग में डा. प्रेयंदर सिंह ठाकुर (डीएम एंडोक्रीनोलॉजी) को असिस्टेंट प्रोफेसर, यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में डा. अंगेश ठाकुर (एमसीएच यूरोलॉजी) को असिस्टेंट प्रोफेसर तैनात किया है। इसके अलावा गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट में डा. श्रुति शर्मा (डीएम गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी) को मेडिकल ऑफिसर (सुपर स्पेशलिस्ट), डा. सुरजीत कुमार भारद्वाज (डीएम नियोनेटोलॉजी) को मेडिकल ऑफिसर (सुपर स्पेशलिस्ट) तथा टीएमसी के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डा. शिरिष नलीन (एमसीएच न्यूरोसर्जरी) के तैनाती आदेश सरकार ने जारी किए हैं। उधर, टीएमसी के प्रिंसीपल डा. भानू अवस्थी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने टांडा अस्पताल में छह विशेषज्ञों की तैनाती आदेश जारी किए हैं। इन विशेषज्ञों के ज्वाइन करने से अस्पताल में अब प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी सहित अन्य बीमारियां का उपचार भी रोगियों को मिलना आरंभ हो जाएगा।