टीम इंडिया की टेस्ट में बेस्ट बनने की तैयारी

By: Aug 17th, 2019 12:06 am

कूलिज (एंटिगा) – टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे के साथ जसप्रीत बुमराह दो मैचों की शृंखला से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड एकादश के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में क्रीज पर कुछ बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना चाहेंगे। कप्तान विराट कोहली को तीसरे वनडे के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी, जिससे टीम प्रबंधन सतर्कता बरतना चाहेगा। प्रबंधन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआती मैच से पहले अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों को आराम दे सकता है। कोहली शानदार फार्म में हैं और उन्होंने सीमित ओवर की शृंखला में टीम की बेहतरीन अगवाई की। तीनों टी-20 में 106 रन जुटाने के बाद कोहली ने दो वनडे में दो शतक सहित 234 रन जुटाए, जबकि पहला वनडे बारिश के कारण 13 ओवर फेंके जाने के बाद रद्द हो गया था। 22 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट शृंखला में अगर टीम जीत जाती है तो ऐसा पहली बार होगा, जब भारत ने कैरेबियाई सरजमीं पर सभी प्रारूपों में जीत हासिल की हो। लंबे प्रारूप में भारत के मुख्य बल्लेबाजों में से एक पुजारा छह महीने बाद लाल गेंद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे, वह अंतिम बार छह महीने पहले सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्राफी फाइनल में खेले थे। इस प्रारूप में उप कप्तान रहाणे इंग्लिश काउंटी के लिए सात मैचों में 23.61 के औसत से केवल 307 रन बनाए। विश्व कप तक छह महीने तक लगातार खेलने वाले बुमराह अब तरोताजा हो गए हैं और एक महीने के लंबे आराम के बाद वह अभ्यास मैच में लय वापस लाना चाहेंगे। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत भी रन जुटाने के लिए बेताब होंगे। 

टीम इंडिया

कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, अश्विन, बुमराह, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शमी, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, ऋद्धिमान साहा, इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी और उमेश यादव।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App