टीम इंडिया के कोच के लिए छह नाम शॉर्टलिस्ट

By: Aug 14th, 2019 12:06 am

मुंबई – भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के नेतृत्व वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) भारतीय टीम के नए कोच के लिए शुक्रवार को बीसीसीआई मुख्यालय मुंबई में छह उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगी। भारतीय टीम के कोच पद के लिए जिन छह लोगों को चुना गया है, उनमें माइक हेसन, टॉम मूडी, रॉबिन सिंह, लालचंद राजपूत, फिल सिमंस और मौजूदा कोच रवि शास्त्री के नाम शामिल हैं। सोमवार को बीसीसीआई ने इस पद के लिए छह लोगों के नाम चुने थे, जिन्हें साक्षात्कार के दिन और समय की जानकारी दे दी गई है। बीसीसीआई के पास टीम के विभिन्न कोचों के पदों के लिए कुल 2000 आवेदन आए थे, जिसके बाद उन्होंने मुख्य कोच के लिए छह लोगों के नाम चुने हैं। टीम के स्पोर्ट स्टाफ (बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच) का चुनाव मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद करेंगे। हालांकि भारतीय टीम के कोच के लिए फिलहाल मौजूदा कोच रवि शास्त्री का नाम सबसे आगे चल रहा है। शास्त्री टीम के कप्तान विराट कोहली की भी पसंद हैं, ऐसे में उनका पलड़ा बाकी लोगों से भारी है। उल्लेखनीय है कि शास्त्री का टीम के साथ अनुबंध विश्वकप के बाद समाप्त हो गया था, लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज दौरे तक के लिए 45 दिनों का विस्तार दिया गया था। सीएसी में कपिल के अलावा पूर्व भारतीय ओपनर अंशुमन गायकवाड और महिला क्रिकेटर शांता रंगास्वामी भी शामिल हैं। सीएसी टीम के नए कोच के लिए कप्तान विराट कोहली के विचारों को भी गंभीरता से ले सकती है, जबकि वेस्टइंडीज में मौजूद शास्त्री का साक्षात्कार विडियो कांफ्रेसिंग के जरिए लिया जाएगा। शास्त्री के अलावा कोच पद के लिए आस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर मूडी भी दौड़ में शामिल हैं। शास्त्री की तरह अरुण भी अपने पद पर बने रहने के दावेदार हैं, जबकि श्रीधर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स से कड़ी चुनौती मिल सकती है। बल्लेबाजी कोच के लिए बांगड़ के सामने प्रवीण आमरे, विक्रम राठौड़ और जे अरुण कुमार की चुनौती रहेगी। सपोर्ट स्टाफ का चयन बीसीसीआई की चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद करेंगे।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App