टीसीएल ने लाँच किये पी8 सीरीज के स्मार्ट टीवी

नई दिल्ली – टेलीविजन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत में 4के एआई टीवी सीरीज पी 8 लाँच करने की घोषणा की है जो अत्याधुनिक गूगल-सर्टिफाइड एंड्राइड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसकी कीमत 27990 रुपये से लेकर 64990 रुपये तक है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि यह भारतीय यूजर के लिए टीवी देखने के अनुभव को पूरी तरह से बदलने वाला हैै क्योंकि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है। इस सीरीज में कंपनी पी8एस, पी8ई और पी8 लॉन्च किया है। पी8एस सीरीज में 65 इंच और 55 इंच के दो टेलीविजन शामिल है जबकि पी8ई सीरीज में 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच शामिल है। पी8 सीरीज में 43 इंच, 50इंच और 55 इंच साइज में टेलीविजन उपलब्ध होंगे। उसने कहा कि यह सिर्फ टीवी ही नहीं है क्योंकि इसमें गूगल होम और अमेजन अलेक्सा की सुविधा दी गयी है जिससे यह एक स्मार्ट गैजेट की तरह काम करता है जिससे यूजर न केवल टीवी, बल्कि अन्य स्मार्ट होम डिवाइस जैसे स्मार्ट फैन, रोबोट, स्वीपर, पर्दे, लाइट आदि को नियंत्रित कर सकते हैं।