टुंडी से सीधे टांडा के लिए चले बस

By: Aug 11th, 2019 12:25 am

सिहुंता में बैठक के दौरान पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने उठाई आवाज

सिहुंता – पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की सिहुंता खंड इकाई की मासिक बैठक का आयोजन शनिवार को टुंडी पंचायत घर के  परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड इकाई के प्रधान बीएम शेख ने की। बैठक में पेंशनरों के अलावा जनहित से जुड़ी विभिन्न मांगों व समस्याओं पर चर्चा कर सरकार व उपमंडलीय प्रशासन से सकारात्मक कार्रवाई अमल में लाकर राहत प्रदान करने का आग्रह किया। बैठक में वक्ताओं ने थकोली- मोतला व समोट बाजार से पीएचसी संपर्क मार्ग की खराब हालत पर चिंता जताते हुए जल्द मरम्मत कार्य करवाने की मांग की। बैठक में टुंडी से कांगड़ा चलने वाली निजी बस के रूट को बढ़ाकर टांडा करने का परिवहन मंत्री से आग्रह किया गया। बैठक में वक्ताओं ने को-आपरेटिव बैंक शाखा का प्रिंटर खराब होने से पेश आ रही मुश्किल का हल भी मांगा। वक्ताओं ने को-आपरेटिव बैंक की टुंडी व सिहुंता शाखा में उपभोक्ताआें की सहूलियत के लिए जल्द एटीएम सुविधा मुहैया करवाने की मांग भी प्रबंधन से की। बैठक में वक्ताओं ने 65 से 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनरों की पेंशन में पांच से पंद्रह फीसदी की बढ़ोतरी कर मूल पेंशन में समायोजित करने की मांग उठाई। वक्ताओं ने पेंशनरों के लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान हेतु जल्द बजट का प्रावधान भी मांगा। उन्होंने मेडिकल भत्ते को चार सौ रुपए मासिक से बढ़ाकर एक हजार रूपए करने की मांग भी सरकार से की। बैठक में खंड इकाई के उपप्रधान चैन सिंह ठाकुर, महासचिव आेंकार सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष करनैल सिंह राणा, प्रचार सचिव रमेश महाजन, प्रेस सचिव डा. सोमदत्त, प्रकाश गोस्वामी, केडी ठाकुर, मोहम्मद शरीफ  प्रीतम चंद, कमल कुमार, विचित्र सिंह व रांझो राम सहित 35 पेंशनरों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App