टेक्नोमैक की संपत्ति होगी नीलाम

By: Aug 9th, 2019 12:30 am

हाई कोर्ट ने अनुसूची पर लगाई मुहर, 19 सितंबर तक की डेडलाइन

शिमला, नाहन – बहुचर्चित छह हजार करोड़ के इंडियन टेक्नोमैक कंपनी के महाघोटाले में आखिरकार सरकार ने संपत्ति को नीलाम करने की तैयारियां कर ली हैं। छह हजार करोड़ के इस महाघोटाले में इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की 265 बीघा को नीलाम करने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग को सरकार से सेल नोटिस स्वीकृत हो गया है। वहीं, 19 सितंबर को इंडियन टेक्नोमैक कंपनी को नीलाम करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। प्रदेश हाई कोर्ट ने इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की संपत्ति की नीलामी अनुसूची पर मुहर लगा दी है। आबकारी एवं कराधान विभाग नाहन के उपायुक्त द्वारा नीलामी अनुसूची को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसे न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने अनुमति दी। अदालत के समक्ष पेश की गई नीलामी अनुसूची के मुताबिक कंपनी की 265-14-16 बीघा जमीन की नीलामी की जाएगी। इसमें से 99-61 बीघा पर फैक्टरी बनाई गई है, 37-83 बीघा पर सड़क और नालियां बनाई गई हैं, 50-77 बीघे भूमि को फैक्टरी के सामने खाली रखा गया है, 189-01 बीघा भूमि पर कंपनी की दीवार लगाई है और 76-13 बीघा भूमि फैक्टरी के बाहर है, जिसे नीलाम किया जाना है। सीआईडी इस बड़े घोटाले को लेकर पुलिस स्टेशन भराड़ी में धारा 420, 468, 471, 201, 217, 218, 120 बी व भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13(2)डी व 5 तथा 7 के तहत पिछले दो सालों से जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App