टेक महिंद्रा करेगा युवाओं को प्रशिक्षित

By: Aug 25th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़। टेक महिंद्रा की कारपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी आर्म, टेक परिवर्तन महिंद्रा  डिजिटल ट्रांसफार्मेशन, कंसल्टिंग और बिजनेस री-इंजीनियरिंग सर्विसेज और सॉल्यूशन के एक अग्रणी प्रदाता ने लूंबा फाउंडेशन-संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के साथ मान्यता प्राप्त वैश्विक संगठन, जो कि विधवाओं और उनके बच्चों के लिए कार्यरत है, के साथ अपने सहयोग की घोषणा की। यह सहभागिता भारत में विधवाओं और उनके बच्चों के लिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर ध्यान केंद्रित करने के लिए रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करेगा। टीएमएफ डिजिटल प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सेवा में अपने अत्याधुनिक अकादमियों में लूंबा फाउंडेशन द्वारा चयनित छात्रों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं का समर्थन करेगा। ये लंच कन्याकुमारी से श्रीनगर तक 45 दिनों में 4500 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले अभियान ‘साइक्लिंग फॉर विडोज बॉय क्रिस पार्संस’ के अभियान के मौके पर दिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App