टेरर फंडिग पर पाकिस्तान ब्लैकलिस्ट

By: Aug 24th, 2019 12:07 am

आतंकियों की मदद न रोकने पर एफएटीएफ की एशिया प्रशांत इकाई ने उठाया कदम

कैनबरा – कर्ज के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के वित्तपोषण की निगरानी करने वाली संस्था ‘फायनांशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट में आने के बाद अब इसी संस्था की एशिया प्रशांत इकाई ने उसे डाउनग्रेड कर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। आतंकियों के वित्तपोषण और मनी लांड्रिंग को रोकने में असमर्थ रहने पर पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाला गया है। आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में आयोजित एफएटीएफ की एशिया प्रशांत इकाई की बैठक में यह फैसला लिया गया। भारतीय अधिकारियों ने बताया कि एफएटीएफ के एशिया प्रशांत इकाई ने वैश्विक मानदंडों को पूरा नहीं करने के लिए पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाला है। एफएटीएफ ने पाया कि मनी लांड्रिंग और आतंकियों के वित्तपोषण से जुड़े 40 मानदंडों में से 32 को पाकिस्तान ने पूरा नहीं किया। एफएटीएफ की एशिया प्रशांत इकाई की ब्लैक लिस्ट में डाले जाने के बाद अब पाकिस्तान के एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से निकलने की संभावना और कम हो गई है।

ब्लैकलिस्ट होने से चरमराएगी पाक इकॉनोमी

एफएटीएफ की ओर से ब्लैकलिस्ट किए जाने का मतलब होता है कि संबंधित देश मनी लांड्रिंग और टेरर फायनांसिंग के खिलाफ जंग में सहयोग नहीं कर रहा है। उसे वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ, एडीबी, यूरोपियन यूनियन जैसी संस्थाओं से कर्ज मिलना मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा मूडीज, स्टैंडर्ड एंड पूअर और फिच जैसी एजेंसियां उसकी रेटिंग भी घटा सकती हैं। ऐसे में वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की स्थिति और खराब हो सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App