टौणीदेवी में टूटी पाइपों को जोड़ने का काम तेज

टौणीदेवी -भंयकर बारिश से टूटी पेयजल पाइपों को आईपीएच विभाग के कर्मी जोड़ने में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। कर्मचारियांे द्वारा एक दर्जन पंचायतों में एक दिन बाद ही पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। इससे लोगों को पेयजल की समस्या से नहीं जूझना पडे़गा। लोक निर्माण विभाग के मंडलीय भंडार के पास बाहल गांव में मेन ग्रेविटी लाइन नंबर दो टूट गई थी। यहां पर नाले में काम करना बहुत ही मुश्किल था, लेकिन कर्मियों ने काम को पूरा कर किया। इसी तरह से बराड़ा में भी लाइन को जोड़ दिया गया है। ऊहल से ककड़ लाइन पर भी कई क्षेत्रों में पाइपें टूटी हुई थीं, जिन्हें सुचारू कर दिया गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं, विभाग के बारीं अनुभाग के कनिष्ठ अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि भारी बरसात से पाइपें कई स्थानों से टूट गई थीं, जिससे मुख्य टैंक व आगे सप्लाई करने में दिक्कत आ गई थी। मंगलवार को ही पानी की सप्लाई बंद रही तथा बुधवार को बहाल कर दिया गया। इससे क्षेत्र की सिंकादर, बारीं, टपरे, नाड़सी, बराड़ा, गवारडू, पटनौण सहित अन्य पंचायतांे के तहत आने वाले गांवों में पेयजल की आपूर्ति हो रही है। जिला परिषद सदस्य वीरेंद्र ठाकुर, भाजपा नेता विजय बहल, टौणी देवी से बीडीसी प्रेम लता ठाकुर, गवारडू के पूर्व प्रधान अनिल काकू, टपरे के उपप्रधान अजय चौहान, बारीं के पूर्व प्रधान जगदीश चौहान सहित अन्य ने विभाग के प्रयासों की सराहना की है।