ट्रंप का कश्मीर पर फिर मध्यस्थता राग

By: Aug 22nd, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से कश्मीर मसले पर मध्यस्थता का राग अलापा है। ट्रंप ने कहा कि कश्मीर का मामला बेहद जटिल है। भारत-पाकिस्तान के बीच हालात विस्फोटक हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष इस सप्ताह के अंत में यह मुद्दा उठाएंगे। पिछले कुछ हफ्तों में यह तीसरा मौका है, जब ट्रंप ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की पेशकश की है। हालांकि भारत ने हर बार मध्यस्थता की पेशकश को ठुकराया है। व्हाइट हाउस में एक सवाल के जवाब में बुधवार को ट्रंप ने कहा कि मध्यस्थता के लिए जो भी बेहतर हो सकेगा, मैं वह करूंगा। मेरे दोनों देशों से बेहतर संबंध हैं, लेकिन फिलहाल दोनों के बीच तनाव है। कश्मीर का मामला बेहद जटिल है। भारत-पाकिस्तान के बीच हालात विस्फोटक हैं। पीएम इमरान खान हाल ही में अमरीका आए थे। मैं पीएम मोदी से इस सप्ताह फ्रांस में मुलाकात करूंगा, इसलिए मुझे लगता है कि हम इस हालात में मदद कर रहे हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच कई समस्याएं हैं। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन से फोन पर बात की। जॉनसन ने दो टूक कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला है। मोदी ने गुरुवार को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने स्वतंत्रता दिवस मना रहे भारतीयों पर हुए हमले का मुद्दा उठाया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने घटना के लिए खेद जताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App