ट्रांसफार्मर दबा, पोल उखड़े… बिजली गुल

By: Aug 19th, 2019 12:14 am

मूसलाधार बारिश ने घुमारवीं में मचाई तबाही, विद्युत बोर्ड को लाखों का नुकसान

घुमारवीं -मूसलाधार बारिश ने घुमारवीं में तबाही मचाई है। बारिश से बिजली बोर्ड का एक ट्रांसफार्मर जमींदोज हो गया। जबकि कई बिजली के खंभे उखड़ गए। इससे विद्युत बोर्ड को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। आसमां से बरसी मूसलाधार बारिश से शनिवार रात को ही 211 ट्रांसफार्मरों से बिजली सप्लाई बंद थी, जिससे घुमारवीं में आधी रात को बिजली गुल हो गई। विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों ने रविवार दोपहर तक करीब 200 ट्रांसफार्मरों को दुरुसत कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी थी। जबकि बाकी ट्रांसफार्मरों को ठीक करने का काम चला हुआ था। जानकारी के मुताबिक मूसलाधार बारिश ने घुमारवीं में काफी तबाही मचाई है। जिसमें लोक निर्माण विभाग, आईपीएच विभाग व विद्युत बोर्ड को काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश से कठलग में लैंड स्लाइड होने के कारण बिजली बोर्ड का एक ट्रांसफार्मर भी इसकी जद में आ गया, जिससे ट्रांसफार्मर जमींदोज हो गया तथा विद्युत तारें मिट्टी के मलबे में दब गई। सूचना पाकर बिजली बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए तथा सिस्टम को दुरुस्त करने में जुट गए। जबकि इस इलाके में कई बिजली के खंभे भी उखड़ गए हैं। जिससे यहां पर बिजली बाधित रही। उधर, विद्युत बोर्ड के एक्सियन ई. अनिल सहगल ने बताया कि शनिवार रात को 211 ट्रांसफार्मरों से बिजली सप्लाई बंद थी। जबकि कठलग में लैंड स्लाइड होने के कारण एक ट्रांसफर दब गया है।

खेतों में बिछी मक्की की फसल

शनिवार रात व रविवार सुबह तेज बारिश से मक्की की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश के साथ चली हवाओं के कारण मक्की की फसल खेतों में बिछ गई है। इससे किसानों को भी काफी चपत लगी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App