ट्रेड वॉर तेज होने की शेयर बाजार को नहीं चिंता, हरे निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी

By: Aug 6th, 2019 10:45 am

सोमवार को लाल निशान पर बंद होने के बाद आज भी बाजार गिरावट के साथ खुला लेकिन कुछ ही मिनटों में हरे निशान पर आ गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 131.81 अंक गिरकर 36,568.03 पर खुला, जबकि एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी30.45 अंक नीचे 10,832.15 पर खुला। सुबह 9:30 के करीब सेंसेक्स करीब 200 अंक ऊपर कारोबार करता देखा गया। 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 218 अंक ऊपर 36918 पर था, वहीं निफ्टी 58 अंक ऊपर 10,920 के स्तर पर देखा गया।

सोमवार को चीन की करंसी युआन के रेकॉर्ड लो लेवल पर पहुंचने के बाद भारत सहित इमर्जिंग मार्केट्स की करंसी में गिरावट आई। इससे अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के और तेज होने की आशंका बढ़ गई है। माना जा रहा था इसका भारतीय शेयर बाजार पर नकारात्मक असर पड़ेगा। हालांकि, गिरावट के खुला बाजार हरे निशान पर लौट आया है। 

सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है उनमें हीरो मोटोकॉर्प (2.01 पर्सेंट) सबसे ऊपर है। इंडसइंड बैंक, यस बैंक, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स बढ़ने वाले अन्य प्रमुख शेयर हैं। गिरने वाले शेयरों में टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिविवर, कोटक बैंक और इन्फोसिस हैं। 

निफ्टी के कुल 45 शेयर बढ़त के साथ और 5 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। गिरने वाले शेयर हैं जी एंटरटेनमेंट, टीसीएस, टाटइन, हिंदुस्तान यूनिलिवर और रिलायंस। इनमें जी़ के शेयरों में 1 पर्सेंट से ज्यादा है, जबकि अन्य 1 पर्सेंट से कम की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। गेल, इंडसइंड, यस बैंक और इंडियाबुल्स हाउजिंग फाइनैंस ऐसे शेयर हैं, जो 2 पर्सेंट से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

सोमवार को कैसा रहा बाजार 
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के सरकार के ऐतिहासिक फैसले के दिन 5 अगस्त को कमजोर वैश्विक संकेतों और ट्रेड वॉर को लेकर चिंता की वजह से कारोबारी सत्र के पहले दिन बिकवाली को बल मिला और शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 418.38 अंकों (1.13%) की बड़ी गिरावट के साथ 36,699.84 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 134.75 अंकों (1.23%) की कमजोरी के साथ 10,862.60 पर बंद हुआ था। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App